UPSC : ये IAS अफसर आपने खुशमिजाज अंदाज से हैं फेमस, कभी बच्चे तो कभी बाइकर्स के साथ करती हैं फोटो सूट
आइए आज हम आपको एक ऐसी IAS अफसर की स्टोरी बताने जा रहे हैं जो बाइकर्स के साथ फोटो सूट करती हैं और विदेश की नौकरी छोड़कर UPSC की तैयारी करी और अपने सपनों को पूरा किया। खबर में जानिए इनकी सक्सेस स्टोरी।
नई दिल्ली : हर साल लाखों उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस परीक्षा (Civil Service Exam) की तैयारी करते हैं. इसके लिए उन्हें अपने बसे-बसाए करियर तक से समझौता करना पड़ जाता है. आईएएस हरी चांदना दसारी (IAS Hari Chandana Dasari) भी प्रशासनिक सेवा में आने के लिए अपनी विदेश की नौकरी छोड़ आई थीं.