
Success Story: सबसे अलग है IAS हरी चांदना की कहानी, छोड़ी विदेशी नौकरी, देश सेवा के लिए किया ये काम
Success Story: सबसे अलग है IAS हरी चांदना की कहानी, छोड़ी विदेशी नौकरी, देश सेवा के लिए किया ये काम हर साल लाखों उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस परीक्षा (Civil Service Exam) की तैयारी करते हैं. इसके लिए उन्हें अपने बसे-बसाए करियर तक से समझौता करना पड़ जाता है.आईएएस हरी चांदना दसारी […]
Success Story: सबसे अलग है IAS हरी चांदना की कहानी, छोड़ी विदेशी नौकरी, देश सेवा के लिए किया ये काम
हर साल लाखों उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस परीक्षा (Civil Service Exam) की तैयारी करते हैं. इसके लिए उन्हें अपने बसे-बसाए करियर तक से समझौता करना पड़ जाता है.आईएएस हरी चांदना दसारी (IAS Hari Chandana Dasari) भी प्रशासनिक सेवा में आने के लिए अपनी विदेश की नौकरी छोड़ आई थीं.
आईएएस हरी चांदना दसारी (IAS Hari Chandana Dasari) सोशल मीडिया पर बहुत प्रचलित नहीं हैं. लेकिन वे वेस्ट मैनेजमेंट (Waste Management) के क्षेत्र में काफी बेहतरीन काम कर रही हैं. उनके परिवार का प्रशासनिक सेवाओं से पुराना नाता रहा है. जानिए आईएएस हरी चांदना दसारी के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें और उनकी सक्सेस स्टोरी (IAS Hari Chandana Dasari Success Story).